Reported By: Sunil Sahu
,कसडोल: Kasdol Theft Case: बलौदा बाजार ज़िले के कसडोल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी पिंटू साहू के घर में हुए दिन दहाड़े चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। अज्ञात चोर कोई और नही बल्कि व्यापारी के ही शॉप में पूर्व में काम करने वाला नॉकर ही निकला। शॉप से निकाले गए कर्मचारी दिलीप कश्यप ने चोरी की नियत से धावा बोल था, और घर के आलमारी में रखे सोने चांदी की आभूषण, क्रेटा कार लें उडा था, जिसे कसडोल पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।
Kasdol Theft Case: दरअसल पूरा मामला दो दिन पहले का है जहां गणपति इलेक्ट्रानिक के मालिक पिंटू साहू के घर दिलीप कश्यप का आना जाना होता था, लेकीन कुछ दिन पहले गलत हरकत के चलते इसे दुकान से निकाल दिया गया था। दुकान से निकाले जानें दिलीप काफी गुस्से में रहने लगा, और घर में चोरी करने की योजना बना डाली। घर के हर एक जगह से वाकिफ रहने के चलते अलमारी में रखे सोने चांदी की जेवरात और रुपए लेकर भागने के लिए के क्रेटा कार को भी लेकर फरार हो गया था, और सबूत मिटाने के लिए सीसी कैमरे के डीवीआर को निकाल कर अपने पास ले गया और एक गहरे तालाब में फेक दिया है। गांव में लगे सीसी कैमरा के आधार पर कसडोल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कि तो आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के पास से सोना चांदी की जेवरात नगद पैसा और कार जप्त कर जेल भेजा गया है।