छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई बिजली, इसी महीने से मिलेगी बिल में राहत

Electricity became cheaper in Chhattisgarh: पिछले दो महीने में दो बार VCA में कटौती की गई है...और अब ये 1 रुपए 10 पैसे से घट कर 43 पैसे प्रति यूनिट हो गई है।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 07:34 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 07:40 PM IST

Electricity became cheaper in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से सस्ती दर पर बिजली मिलेगी । दरअसल बिजली वितरण कंपनी ने एक बार फिर VCA चार्ज में 35 पैसे की कटौती की है । इससे पहले फरवरी माह में भी बिजली कंपनी ने 32 पैसे की कमी थी…मतलब पिछले दो महीने में दो बार VCA में कटौती की गई है…और अब ये 1 रुपए 10 पैसे से घट कर 43 पैसे प्रति यूनिट हो गई है।

read more: ‘एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी’ देने वाला शख्स हिरासत में, शराब के नशे में किया था फोन, मच गया था हड़कंप

मतलब VCA में 67 पैसे प्रति यूनिट की कमी आ गई है । मतलब अब राज्य के अपने बिजली संयंत्रो से मिलने वाले बिजली की दर केंद्रीय उपक्रम के बिजली संयंत्रो से सस्ती हो गई है । बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक VCA में कटौती का फायदा उपभोक्ताओं को अप्रेल महीने के बिल से मिलना शुरु हो जाएगा ।

read more: CG News: प्रदेश के इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज, मचा हड़कंप