Dhamtari Vidhan Sabha Chunav 2023: प्रशासनिक स्तर पर पूरी हुई निर्वाचन की तैयारियां, निष्पक्ष मतदान कराने वाहनों में लगाए जीपीएस सिस्टम

Dhamtari Vidhan Sabha Chunav 2023: प्रशासनिक स्तर पर पूरी हुई निर्वाचन की तैयारियां, निष्पक्ष मतदान कराने वाहनों में लगाए जीपीएस सिस्टम

  •  
  • Publish Date - November 16, 2023 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 16, 2023 / 02:49 PM IST

देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी:

Dhamtari Vidhan Sabha Chunav 2023: धमतरी जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी हो गई है। जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में 5 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। वहीं मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान के लिए तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि इस बार निष्पक्ष मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टी ने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है।

Read More: Dewas Assembly Elections 2023: मतदान का काउंटडाउन शुरू, मतदान समाग्री लेकर रवाना हुए मतदानकर्मी, 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं जीपीएस कंट्रोल रूप से सभी वाहनों की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित सिहावा विधानसभा में इस बार सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम किया गया है। जिले के नक्सल प्रभावित सिहावा विधानसभा सहित तीनों विधानसभा के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीआरपीएफ,सीआईएसएफ,बीएसएफ और पुलिस जवानों को मिलाकर करीब 6 हजार जवान तैनात रहेंगे।

Read More: Mohammad Shami 7 Wickets : मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के इन 7 खिलाड़ियों को बनाया अपना शिकार, देखें सभी के नाम.

Dhamtari Vidhan Sabha Chunav 2023: वहीं निर्वाचन विभाग का कहना है कि सिहावा, कुरूद और धमतरी विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं होंगी और 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है इसके साथ ही तीनों विधानसभा में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता हैं। इनमें 3 लाख 6 हजार 551 पुरूष मतदाता, 3 लाख 15 हजार 430 महिला मतदाता और 10 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp