रायपुरः EC Reply to Bhupesh’s allegations मतगणना होने से विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं को ईवीएम की सुरक्षा की चिंता सता रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी संसदीय सीट राजनांदगांव में ईवीएम मशीनों के नंबर बदलने के आरोप लगाए हैं। पूर्व सीएम बघेल के आरोपों को अब निर्वाचन आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के साथ साझा की गई ईवीएम की संख्या में कथित विसंगति तथ्यों पर आधारित नहीं है।मतदान के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीनें निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ रैंडमाइजेशन के बाद साझा की गई मशीनों की सूची के अनुसार ही हैं।
EC Reply to Bhupesh’s allegations बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर कहा था कि चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है। मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं। जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं। उन्होंने लिखा कि और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं। हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं। चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा?
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के तीन संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी। इसमें राजनांदगांव लोकसभा सीट भी शामिल थी। यहां से भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सांसद संतोष पांडे मौका दिया है। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश की उम्मीदवारी के बाद से यह सीट प्रदेश की सबसे हाइप्रोफाइल सीट मानी जा रही है।
The alleged mismatch in EVMs number shared with the INC candidate of Rajnandgaon PC, is not based on facts.
The EVMs used during polls are exactly according to the list of machines shared by Returning Officer after randomization with contesting candidates. @ECISVEEP
1/4 https://t.co/4DWpHRcUOE pic.twitter.com/vE5HJkPAaj— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) June 3, 2024