रायपुर: राजधानी रायपुर में शातिर ठग और उठाईगिरो के हौंसले इतने बुलंद है कि शहर की सबसे व्यस्तम मालवीय रोड़ पर दिनदहाडे सरेराह बुजुर्ग महिला को अपने झांसे में लेकर कपडे में पत्थर बांधकर सोने की चेन और अंगुठी ठगकर फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां बाजार में खरीददारी करने गई एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाकर गले में पहनी सोने की चेन और हाथ की अंगुठी लेकर फरार हो गए
9 अगस्त तक लॉकडाउन, साप्ताहिक बाजार सहित कई सुविधाओं पर लगा प्रतिबंध, यहां लिया गया फैसला
दरअसल नयापारा चुड़ीलाइन निवासी 70 साल की बुजुर्ग महिला जुबेदा बैगम अकेली घर का सामान लेने गई थी। इसी दौरान दो अज्ञात शातिर ठगों ने मौके का फायदा उठाकर दुर्ग जाने की बस मिलने का पता पूछा और सुबह से कुछ खाया नहीं है कहकर पैसे की मांग की। इसके बाद आरोपियों ने महिला को झांसे में लेकर सोने की चेन और अंगुठी लेकर फरार हो गए।
CG ABVP Amit Baghel News: डॉ अमित बघेल बने छत्तीसगढ़…
10 hours agoCG BJP New Jila Adhyakha Name: कल तय हो जायेंगे…
8 hours ago