Eklavya Adarsh Residential School's entrance exam on 23rd April,

23 अप्रैल को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, 2 हजार 194 विद्यार्थी होंगे शामिल…

23 अप्रैल को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, 2 हजार 194 विद्यार्थी होंगे शामिल : Eklavya Adarsh Residential School's entrance

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 12:49 PM IST
,
Published Date: April 15, 2023 12:49 pm IST

मोहला । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार 23 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 8 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले से 2 हजार 194 विद्यार्थी शामिल होंगे। मोहला विकासखंड में 773 विद्यार्थियों के लिए 3 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 1 की मौत 2 गंभीर

अंबागढ़ चौकी विकासखंड में 822 विद्यार्थियों के लिए 3 परीक्षा केन्द्र तथा मानपुर विकासखंड में 599 विद्यार्थियों के लिए 2 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिन विद्यार्थियों का प्रवेश चयन परीक्षा के लिए पात्र हुए हैं, वे एकलव्य विद्यालय के वेबसाईट https:/eklavya.cg.nic.in के माध्यम से आवेदन क्रमांक एवं मोबाईल नंबर की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- रुक सकता है शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन! सरकार ने जारी किए निर्देश, फटाफट पूरा करें ये काम

जिन विद्यार्थियों का फार्म निरस्त किया गया है। वे अपने आवेदन क्रमांक एवं मोबाईल नंबर की सहायता से फार्म निरस्त होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पात्र विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र अम्बागढ़ चौकी में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोहला एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मोहला से प्राप्त कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें