MP/CG Weather Update: रायपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश की वजह से सुबह से ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है। ऐसे में आज होने वाली बारिश के साथ मौसम विभाग ने घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है।
बता दें कि भोपाल,ग्वालियर ,चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। दरअसल, नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होते ही प्रदेश के मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है। इस वजह से 48 घंटे बाद प्रदेश में कई जिलों में बारिश और बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा।
MP/CG Weather Update: वहीं, बात करें छत्तीसगढ़ की तो मौसम विभाग ने तापमान में आज से गिरावट की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि उत्तर से ठंडी हवाएं आएगी, जिसके चलते तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है। इसके साथ ही अगले एक हफ्ते तक तापमान में लगातार गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें