रायपुर: विधानसभा के प्रश्नकाल में आज उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने प्रदेश के ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किए जाने की बात स्वीकारी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने पूछा कि इस पर क्या कार्रवाई की जा रही है? मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि सम्बंधित विभागों को अभिमत के लिए भेजा गया है, ये मामला उच्च न्यायालय में लंबित है।
Read More: बृहस्पत सिंह-TS Singh Deo मामले में आया नया मोड़, जानिए पूरा माजरा
बसपा की इंदु बंजारे ने पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहिन कार्यों पर कार्यवाही की मांग की। इसका जवाब देते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 6 सड़कों में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की शिकायत मिली है। फिलहाल सभी 6 सड़कों में जांच की जा रही है।