CG Liquor scam: कवासी लखमा पर ED ने कसा शिकंजा! आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए तलब |

CG Liquor scam: कवासी लखमा पर ED ने कसा शिकंजा! आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए तलब

CG Liquor scam: कल गुरुवार दिनांक 2 जनवरी को सुबह 11-12 बजे पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबी ईडी दफ्तर जा सकते हैं। ईडी ने सभी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है।

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 11:51 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 11:37 pm IST

रायपुर: CG Liquor scam, आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी समेत करीबियों को ईडी ऑफिस बुलाया गया है। कल गुरुवार दिनांक 2 जनवरी को सुबह 11-12 बजे पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबी ईडी दफ्तर जा सकते हैं। ईडी ने सभी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है।

Liquor scam:ईडी ने 2161 करोड़ के शराब घोटाले में छापेमारी करने के बाद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा उनके पुत्र हरीश सहित अन्य को समंस जारी किया है। साथ ही दफ्तर में सभी को उपस्थिति दर्ज कराने कहा है।

read more:  यूपीआई ऐप के लिए 30 प्रतिशत बाजार सीमा लागू करने की समयावधि दो साल बढ़ी

कवासी लखमा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि उन्हें और पुत्र सहित अन्य को ईडी कार्यालय तलब किया गया है। साथ ही कहा कि वह अनपढ़ आदमी हैं, आबकारी अधिकारी ए.पी. त्रिपाठी और उनके ओएसडी ने जिस कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए बोलते थे वह उसमें हस्ताक्षर कर देते थे। लखमा के अनुसार घोटाले का मास्टर माइंड ए.पी. त्रिपाठी है। इसमें कितने करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।

read more:  नए साल की पूर्व-संध्या पर आइस क्यूब, चिप्स, अंगूर के आए सर्वाधिक ऑनलाइन ऑर्डर

उन्होंने कहा कि इसमें एक रुपए नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि उनका और पुत्र हरीश का मोबाइल ईडी के अफसर अपने साथ ले गए हैं। सुबह 7 बजे शनिवार को छापे की कार्रवाई करने के लिए ईडी की टीम पहुंची थी। उन्होंने अन्य करीबी लोगों के यहां छापे की कार्रवाई के बारे में लखमा ने कहा कि तलाशी में क्या मिला इसकी जानकारी नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers