Naxalite killed : सुकमा- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी ईलाके में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसके उपर 5 लाख रूपये का ईनाम भी रखा गया था। जिस नक्सली की मौत हुई है उसकी पहचान हड़मा उर्फ़ मनकू के रूप में हुई है। वहीं इस मुठभेड़ के बाद पुलिस क्षेत्र की जांच कर रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Naxalite killed : जानकारी के अनुसार बता दें कि नक्सली की मौत गोली लगने से हुई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद जवानों ने नक्सली को मार गिराया। नक्सली की मौत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरहसल , जवानों की नजर कई दिनों से इस नक्सली पर थी। इसको पकड़ने के लिए जवानों को पहले से आदेश दे दिया गया था। जिस नक्सली की मौत हुई है वह डीवीसीएम का कमांडर है और जिले के माड़ ईलाके में सक्रिय था।इस पूरे मामले के बाद पूरे मामले की अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई।