नारायणपुर: नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सली AK47 सहित अन्य हथियार लूटकर फरार हो गए। मुठभेड़ में शहीद हुए सुधाकर सिंदे महाराष्ट्र और ए.एस. आई .गुरुमुख सिंह लुधियाना पंजाब के रहने वाले हैं। दोनों जवान 45 बटालियन इको कम्पनी कड़ेमेटा कैम्प में पदस्थ थे।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 3,948 पदों पर होगी नई भर्तियां, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
बता दें कि जवानों की एक टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में ITBP 45 बटालियन के 1 हेड कॉन्स्टेबल औऱ ASI शहीद हो गए।
Read More: अब 3 बच्चे पैदा कर सकेंगे दंपति, चीन ने दी मंजूरी
Assistant Commandant Sudhakar Shinde and Assistant Sub Inspector (ASI) Gurmukh lost their lives in the line of duty, during a naxal attack near ITBP Camp Kademeta, in Narayanpur district of Chhattisgarh today. pic.twitter.com/LlhJSu9h8R
— ANI (@ANI) August 20, 2021