मुठभेड़ के दौरान AK47 राइफल सहित अन्य हथियार लूटकर भागे नक्सली! शहीदों का पार्थिव शरीर लाया जा रहा जिला मुख्यालय |During the encounter, the Naxalites ran away after looting the AK47 rifle and other weapons.

मुठभेड़ के दौरान AK47 राइफल सहित अन्य हथियार लूटकर भागे नक्सली! शहीदों का पार्थिव शरीर लाया जा रहा जिला मुख्यालय

मुठभेड़ के दौरान AK47 राइफल सहित अन्य हथियार लूटकर भागे नक्सली! During the encounter, the Naxalites ran away after looting the AK47 rifle and other weapons.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: August 20, 2021 4:02 pm IST

नारायणपुर: नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सली AK47 सहित अन्य हथियार लूटकर फरार हो गए। मुठभेड़ में शहीद हुए सुधाकर सिंदे महाराष्ट्र और ए.एस. आई .गुरुमुख सिंह लुधियाना पंजाब के रहने वाले हैं। दोनों जवान 45 बटालियन इको कम्पनी कड़ेमेटा कैम्प में पदस्थ थे।

Read More: स्वास्थ्य विभाग में 3,948 पदों पर होगी नई भर्तियां, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

बता दें कि जवानों की एक टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में ITBP 45 बटालियन के 1 हेड कॉन्स्टेबल औऱ ASI शहीद हो गए।

Read More: अब 3 बच्चे पैदा कर सकेंगे दंपति, चीन ने दी मंजूरी 

 
Flowers