राजिमः पूरे देश में 17 सितंबर को गणेश चतुर्थी के विसर्जन (Ganesh Chaturthi Visharjan) के अद्भुत नजारे देखने को मिले. हर तरफ लोग विसर्जन के कार्यक्रम में पूरी तरह से सराबोर नजर आ रहे थे. इस बीच छत्तीसगढ़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची बप्पा की विदाई नहीं करने की जिद कर रही है और प्रतिमा से लिपटकर रो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो गरियाबंद जिले के देवभोग का है। सरगीगुड़ा गांव का एक परिवार बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए गया। तब एक नन्ही बच्ची ऋद्विमा कश्यप मूर्ति से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी और मूर्ति विसर्जन नहीं करने की जिद करने लगी। फिलहाल उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा का आगमन न सिर्फ एक त्यौहार हैं बल्कि यह हर किसी के लिए एक इमोशन भी है। वहीं उनके जाने के बाद भक्तों के मन में उतनी ही उदासी छा जाती है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची गणपति बप्पा के विसर्जन से पहले मूर्ति से… pic.twitter.com/8cC0CAV8U7 — IBC24 News (@IBC24News) September 18, 2024