Reported By: Komal Dhanesar
,
Youth Congress Chief uday bhanu in bhilai chhattisgarh: भिलाई: बलौदाबाजार आगजनी, हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के परिवार से मिलने आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु भलाई पहुंचे थे। यहां उन्होंने देवेंद्र यादव की माता पुष्पा यादव, पत्नी श्रुतिका, बड़े भाई धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी परिजनों को सांत्वना भी दी है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु ने विधायक देवेंद्र की माता को देवेंद्र यादव के जेल से जल्द ही छूटने की बात कही।
Youth Congress Chief uday bhanu in bhilai chhattisgarh इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव की लोकप्रियता और उनके बढ़ते कद को देख भाजपा की प्रदेश सरकार ने यह पूरी कार्रवाई द्वेषपूर्ण की है। विधायक के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है और यही वजह है कि आज 60 दिन से ज्यादा हो गए पुलिस अपना चालान प्रस्तुत नहीं कर सकी है। इस मौके पर विधायक देवेंद्र की माता ने उन्हें संविधान की एक प्रति भी भेंट की। भेंट-मुलाकात के मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े सहित, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी सहित प्रदेश युवक कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
CG ED Raid Latest Update: ईडी की रडार पर अब…
2 hours agoKedar Kashyap on CG ED Raid: कवासी लखमा के घर…
2 hours agoSukma ED Raid: कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के…
3 hours ago