Woman died due to dengue, health department refused to accept

Bhilai News: डेंगू से हुई महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने किया मानने से इंकार, परिजनों ने विभाग पर उठाए सवाल

Bhilai News: डेंगू से हुई महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने किया मानने से इंकार, परिजनों ने विभाग पर उठाए सवाल

Edited By :   Modified Date:  October 11, 2023 / 05:09 PM IST, Published Date : October 11, 2023/5:09 pm IST

कोमल धनेसर, भिलाई:

Woman Dies Due To Dengue: डेंगू से शहर में एक महिला की मौत हो गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे मानने को तैयार नहीं है। मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतिका की मौत डेंगू से हुई है, क्योंकि उसे डेंगू के इलाज के लिए ही पहले भिलाई के निजी अस्पताल औऱ् बाद में एम्स में दाखिल कराया गया था। इधर दो दिन पहले हुई महिला की मौत के बाद आज अंत्येष्ठी के लिए पूरा परिवार आज भिलाई पहुंचा।

Read More: Top 10 CG BJP Leaders: ‘भाजपा के 10 दिग्गज’ जिनके कंधों पर होगी सत्ता मे वापसी की जिम्मदारी.. तस्वीरों से जानें कैसी लगेगी चुनावी नैय्या पार

परिजनों का कहना है कि अगर डेंगू से मौत नहीं हुई तो सुबह-सुबह निगम की टीम यहां छिड़काव करने क्यों पहुंच गई। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब महिला की मौत डेंगू से नहीं हुई तो परिवार वालों को एम्स प्रबंधन ने डेंगू से मौत का हवाला क्यों दिया।

Read More: Bharat Hain Hum trailer released: अनुराग ठाकुर ने एनिमेटेड शो ‘भारत हैं हम’ का किया ट्रेलर जारी, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगा रिलीज 

 प्रशासन ने किया मानने से इंकार

Woman Dies Due To Dengue: इधऱ् डेंगू पर अब पूर्व केबिनेट मंत्री ने भी शासन-प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि डेंगू पर हो रही मौत को छुपाने की बजाए प्रशासन को उसके नियंत्रण पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी सेक्टर 1 में एक महिला की डेंगू से मौत हो गई थी। तब भी प्रशासन ने इसे मानने से इंकार कर दिया था। डेंगू पीड़ितों की संख्या काफी है और ऐसे में उनकी जांच फ्री करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग समय पर इलाज करा सकें।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें