भिलाई: 22 से अधिक भाषाओं के विद्वान पद्मविभूषित जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज नौ दिवसीय श्रीराम कथा के लिए भिलाई आ रहे हैं। फरवरी में उनकी राम कथा के साथ हनुमंत महायज्ञ का कार्यक्रम होगा।
बता दें कि ये वही नेत्रहीन जगद्गुरु रामभद्राचार्य है जिनके द्वारा दिए गए धाराप्रवाह 4 सौ से ज्यादा शास्त्र साक्ष्यों ने श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण में उच्चतम न्यायालय में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। चलते फिरते इनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा को लेकर भिलाई के आयोजन स्थल जयंती स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
रायपुर स्थित माता कौशल्या मानस प्रचारिणी सभा के संरक्षक अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जयंती स्टेडियम में 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक यह कार्यक्रम होगा। इसमें प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव बाधा निवारक कथा होगी। साथ ही शाम को भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी होगा।