Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: Ranu Sahu Exposed Congress छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुए कांग्रेस के बुरे दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जी हां कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि भिलाई में एक के बार फिर कांग्रेस को जोर का झटका लगा है। भिलाई नगर निगम के 3 कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
Ranu Sahu Exposed Congress मिली जानकारी के अनुसार भिलाई निगम के तीन पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जिनमें हरिओम तिवारी, रविशंकर कुर्रे और रानू साहू का नाम शामिल है। इस्तीफा देने के साथ ही इन तीनों पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी में लगातार हमारी उपेक्षा हो रही थी। महापौर भी भेदभाव पूर्ण व्यवहार करते थे। हमारे वार्डों में विकास के नाम पर सिर्फ कुछ भी काम नहीं हुआ है। हालांकि जिला अध्यक्ष ने अभी तक तीनों पार्षदों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी कांग्रेस नेता ने पार्टी में उपेक्षा का शिकार होने के चलते इस्तीफा दिया है। पहले भी कई नेताओं ने प्रदेश पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की बात करें तो अब तक सैकड़ों नेता इस्तीफा दे चुके हैं।