Preetpal Belchandan Arrested: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन गिरफ्तार, करोड़ों रुपए गबन का है आरोप

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन गिरफ्तार, 14 करोड़ रुपए गबन का है आरोप! Preetpal Belchandan Arrested

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 10:45 AM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 10:48 AM IST

दुर्ग: Preetpal Belchandan Arrested छत्तीसगढ़ के दूर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन को गिरफ्तार कर​ लिया गया है। बता दें कि प्रितपाल बेलचंदन पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। मामले में 2021 में केस दर्ज किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे होने के चलते गिरफ्तारी नहीं की गई थी। ज्ञात हो कि प्रितपाल बेलचंदन भाजपा के कद्दवार नेताओं में से एक हैं।

Read More: संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सीएम ने कर्मी कल्चर खत्म करने को लेकर कही ये बड़ी बात

Preetpal Belchandan Arrested मिली जानकारी के अनुसार प्रितपाल बेलचंदन पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष के पद पर पदस्थ रहते हुए 14 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है। मामले का खुलासा होने के बाद साल 2021 में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। लेकिन हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लगा दिया था, जिसके चलते गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

Read More: चुनाव से पहले बदले जाएंगे 13 कॉलेजो के नाम, जानें उच्च शिक्षा विभाग ने क्यों लिया ये फैसला? 

बता दें कि प्रितपाल बेलचंदन लंबे समय तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। इतना ही नहीं प्रितपाल बेलचंदन विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर ये भी कहा जाता हे कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अध्यक्ष रहते हुए ​प्रितपाल बेलचंदन ने सहकारिता को एक नई दिशा दी थी, जिससे किसानों को बहुत राहत मिली थी।

Read More: अगस्त से नहीं मिलेगा मुफ्त राशन! अगर नहीं कराई KYC, 31 जुलाई के बाद बंद हो जाएगा सत्यापन का काम

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक