Pradeep mishra katha schedule 2024 | Pradeep Mishra Shiv Mahapuran in Bhilai 2024

Pradeep mishra katha schedule 2024: भिलाई में बहेगी शिव गंगा.. इस तारीख से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा के महापुराण की शुरुआत, देखें पूरा कार्यक्रम..

Pradeep mishra katha schedule 2024: भिलाई में बहेगी शिव गंगा.. इस तारीख से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा के महापुराण की शुरुआत, देखें पूरा कार्यक्रम

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2024 / 04:49 PM IST, Published Date : July 23, 2024/4:48 pm IST

Pradeep mishra katha schedule 2024: भिलाई: सावन की शुरुआत ही चुकी है। हर तरफ शिव भक्त भोले शंकर शिव की आराधना में में डूबे नजर आ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के शिवभक्तों के खुशखबरी हैं। इस सावन में वे शिव महापुराण का श्रवण कर पुण्य के भागी बन सकते है।

Read More: union budget 2024 : सरकारी कर्मचारियों के लिए 309.74 करोड़ रुपये आवंटित, जानें कहां खर्च होंगे ये पैसे

दरअसल प्रख्यात शिवसाधक व अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण की शुरुआत स्टील सिटी भिलाई के जयंती स्टेडियम में होगी। शिवमहापुराण कथा 25 जुलाई से शुरू होगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने पार्किंग रुट तय कर लिया है।

Pradeep Mishra Shiv Mahapuran in Bhilai 2024

Read Also: Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन सरकार ने बनाई नई आईटी पॉलिसी, प्रॉपर्टी टैक्स खरीदी पर स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट, मोहन कैबिनेट में लिया निर्णय 

सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर दुर्ग पुलिस ने पार्किंग रूट तय कर लिया है। आप भी देखें कतह स्तला तक पहुंच मार्ग

  • रायपुर, चरोदा व भिलाई 3 की ओर से आने वाले वाहन चालक टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक, पावर हाउस अण्डर ब्रिज, मूर्गा चौक, बेरोजगार तिराहा, सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में पार्क करेंगे। वहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।
  • बेमेतरा, धमधा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक धमधा नाका ओवरब्रिज, ग्रीन चौक, राजेंद्र पार्क, वाय शेप ब्रिज, सेक्टर 9 चौक, ग्लोब चौक, सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे। वहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।
  • राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक पुलगांव चौक, जेल तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग, हेलीपेड ग्राउण्ड, फुटबाल ग्राउण्ड मां पार्किंग करेंगे। वहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।
  • धमतरी, पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक उतई, उतई तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग, हेलीपेड ग्राउंड, फुटबाल ग्राउण्ड में पार्किंग करेंगे। वहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp