Bhilai amit josh police encounter : दुर्ग: जिले के इस्पात नगरी भिलाई में बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग पुलिस ने एनकाउंटर में इलाके के निगरानीशुदा बदमाश अमित जोश को ढेर कर दिया है। अमित पर कुछ महीने पहले भिलाई के ग्लौब चौक में गोलीबारी करने का आरोप था। इस मामले में पुलिस को अमित की तलाश थी। आज इसी दौरान जयंती स्टेडियम के पास उसने पुलिस पर फायरिंग खोल दी। वही जवाबी कार्रवाई में वह मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ भिलाई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और ACCU लगातार बदमाश अमित की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी कड़ी में आज जब पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी अमित ने भी अपने पिस्टल से पुलिस के खिलाफ फायरिंग खोल दी। लेकिन जवाबी फायरिंग में अमित को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।
दरअसल भिलाई नगर में इसी साल के 25 और 26 जून की दरमियानी रात सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर की दूरी पर रात 1 से 2 बजे के बीच युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद एक गुट जिसमें बदमाश अमित जोश शामिल था, उसने विश्रामपुर के रहने वाले दो युवकों पर गोली चला दी थी। पुलिस इस मामले से जुड़े ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अमित की तलाश जारी थी। पुलिस निगरानी बदमाश अमित की तलाश के लिए अलग लग टीमें भी तैयार की थी।
गोली चलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर.. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की हुई मौत… #Bhilai | #CGNews | #Chhattisgarh | @CG_Police https://t.co/d3TcpLPVzS
— IBC24 News (@IBC24News) November 8, 2024
➡️भिलाई: गोली चलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर
➡️पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की हुई मौत
➡️जयंती स्टेडियम के पीछे पुलिस पर की फायरिंग
➡️पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई, किया एनकाउंटर
➡️निगरानी शुदा बदमाश था अमित जोश
➡️भिलाई के ग्लौब चौक में आरोपी ने कुछ महीने पहले की थी फायरिंग… pic.twitter.com/2xCVDM6WN5— IBC24 News (@IBC24News) November 8, 2024
Follow us on your favorite platform: