Police complain against bhupesh baghel in durg

Complain Against Bhupesh Baghel: तुकबंदी कर फंसे पूर्व CM भूपेश बघेल.. विधायक ने की SP से शिकायत, लिखा था, ‘स्कूल बंद, स्कॉच शुरू’..

Police complain against bhupesh baghel in durg विधायक सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। उनके द्वारा मर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 07:11 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 6:45 pm IST

Police complain against bhupesh baghel in durg: दुर्ग: छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले दिनों शराब प्रेमियों को राहत देते हुए एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया था। ‘मनपसंद’ नाम के इस एप्प से अब छत्तीगसढ़ के शराब दुकानों में मौजूद स्टॉक, शराब के ब्रांड की जानकारी मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी। वही सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इस पूरे मामले पर अब भी सियासत जारी है।

Read More: Champions Trophy tour in PoK: पाकिस्तान को अबतक का सबसे बड़ा झटका.. ICC ने कर दिया साफ इंकार, PCB ने बना रखी थी ये बड़ी योजना

ताजा मामला भिलाई से जुड़ा है जहां वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।

Rikesh Sen complained against Bhupesh Baghel

क्या है मामला?

Police complain against bhupesh baghel in durg: सुपेला थाना पहुंचे रिकेश सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार अनर्गल ट्वीट कर भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ की भाजपा सरकार में ‘स्कूल बंद और स्कॉच शुरू’ है। अब वे ही बताएं कि कौन सा स्कूल बंद हुआ?

Read Also: Big Blow to Team India before BGT 2024: भारत के लिए बुरी खबर.. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुआ भारत का दिग्गज खिलाड़ी

विधायक सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। उनके द्वारा मर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है। इसलिए आज उन्होंने दुर्ग एसपी जितेंद शुक्ला के नाम शिकायत पत्र सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को सौंपा है। IBC24 के संग विधायक सेन ने बातचीत के दौरान कहा कि वे अब इस ट्वीट के जवाब मांगने उनके घर भी जाएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो