भिलाई: dp boss dp boss matka पूरे देश में एजुकेशन हब के तौर पर पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के ट्वीनसिटी दुर्ग-भिलाई को लोग जुआ सट्टा के नाम पर जानने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में महादेव बैटिंग एप का मामला पूरे देश में गूंजा था। इस एप्लीकेशन के संचालक भी भिलाई के रहने वाले हैं। दूसरी ओर आए दिन यहां से जुआरियों की टोली पकड़ रही है। कल देर रात भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को धर दबोचा है।
dp boss dp boss matka मिली जानकारी के अनुसार मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस की टीम ने दबिश देकर 10 जुआरियों को बेगम बादशाह पर दांव लगाते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को भनक न लगे इसलिए जुआरियों ने मेडिकल स्टोर के ऊपर कमरे में अपनी महफिल सजाई थी, लेकिन पुलिस ने मुखबिरों से खबर पर दबिश देकर जुआरियों को धर दबोचा है।
बताया गया कि पुलिस की टीम ने मौके से 58 हजार रुपए नगद और 11 मोबाइल भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि हाल ही में दुर्ग के एक होटल में भी दबिश देकर पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कई नामी लोग भी शामिल थे।
FIR News on Deepak Baij: पीसीसी चीफ दीपक बैज के…
14 hours agoDeepak Baij के खिलाफ FIR दर्ज, क्या है पूरा मामला?…
14 hours ago