PM Modi in Chhattisgarh: दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई। प्रदेश में दो चरण में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। कई बड़े दिग्गज प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। आज वे यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi in Chhattisgarh: पीएम मोदी के स्वागत में दुर्ग में खासा माहौल देखने को मिल रहा है। यहां एक बच्चा मोदी के गेटअप में पहुंचा हुआ है। वहीं, एक युवक मोदी और उनकी माता की पेंटिंग बना कर लाया है। सभा स्थल में बहुत से कार्यकर्ता मोदी का मुखौटा पहने नजर आए तो वहीं, मंच के सामने छत्तीसगढ़ी महातरी और कमल फूल की रंगोली भी बनाई गई है।