आधार कार्ड अपडेट कराने रात 4 बजे से लाइन लगा रहे लोग, वार्डों में शिविर लगने के बाद भी परेशान हो रही जनता

People are getting worried to update Aadhaar card निगम के सभी वार्डों में आधारकार्ड अपग्रेडेशन का काम भी चल रहा है|

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 10:29 AM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 10:32 AM IST

People are getting worried to update Aadhaar card: भिलाई। दुर्ग के भिलाई शहर में इन दिनों आधार कार्ड अपग्रेड कराने को लेकर लोगों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पहले तो सुबह 4 बजे से टोकन के लिए लिस्ट में अपना नाम लिखाओ, फिर साढ़े 9 बजे टोकन लेने आने के बाद पूरे दिन अपनी पारी के आने का इंतजार करो और फिर बिना आधार कार्ड अपग्रेड किए राशन से लेकर बैंकों में हो रही दिक्कतों के चलते लोग सुबह से अपना सारा काम छोड़कर केवल लाइन लगाने में ही लगे हुए हैं।

Read more: road accident: जल चढ़ाने जा रही कांवरिया को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत 

आधार कार्ड अपग्रेड के लिए करना पड़ रहा मशक्कत

हालांकि निगम के सभी वार्डों में आधारकार्ड अपग्रेडेशन का काम भी चल रहा है, लेकिन अक्सर लिंक फेल और सर्वर डाउन होने की वजह से एक-एक कार्ड को अपडेट होने आधे घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। सुबह 4 बजे से लाइन में लगे कई लोग ऐसे भी हैं जो लगातार दो दिनों से यहां आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि अगर वे सुबह 4 बजे नहीं पहुंचेंगे तो उनका नंबर आना मुश्किल है क्योंकि निगम के च्वाइस सेंटर में दिनभर में 40 आधार कार्ड अपग्रेड किए जाते हैं, जिसकी वजह से अगर सुबह आने में थोड़ी भी देरी हो गई तो नंबर अगले दिन ही लगेगा।

Read more: CG Vyapam Online counseling: शिक्षक भर्ती की ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुरू, देखें इस लिंक में पूरी डिटेल 

निगम कमीश्नर रोहित व्यास ने दी ये जानकारी

People are getting worried to update Aadhaar card: इस पूरे मामले में निगम कमीश्नर रोहित व्यास का कहना है कि आधार कार्ड अपग्रेड करने की कोई समय सीमा नहीं है, लोग आसानी से करा सकते हैं, लेकिन सुबह 4 बजे से लाइन लगाने का तुक उन्हें भी समझ नहीं आया, क्योंकि निगम प्रशासन ने ऐसा कोई समय निर्धारित ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि च्वाइस सेंटर की संख्या बढ़ाने 26 लोगों के लाइसेंस की प्रकिया भी चल रही है, इसके पूरे होने के बाद आधार कार्ड अपग्रेड करने कोई दिक्कत नहीं आएगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें