Reported By: Akash Rao
,दुर्ग: Durg Nurse death case, एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर ART सेंटर में कार्यरत नर्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से छोटी छोटी दो प्यारी बच्चियों से सिर से उनकी मां का साया उठ गया। इनमें से एक बड़ी बेटी ने रोते हुए कहा मेरी मां किसी अच्छे घर में पैदा हो। उनसे मैने जो बनने कहा था वो बनकर रहूंगी। i love you मम्मा। वहीं दूसरी छोटी बच्ची दूसरों के घरों पर पल रही है, उसे तो पता ही नहीं कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं रही। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स संध्या यादव की जान नगर निगम की बड़ी लापरवाही से गई है।
दुर्ग के खालसा स्कूल के ठीक सामने सड़क किनारे पाइप लाइन के लीकेज से पानी का संधारण कई दिनों से चल रहा है। जिसका कीचड़ सड़क पर फैल जाता है। तो वहीं उस गड्ढे को भी बैरिकेटिंग नहीं किया गया, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। ऐसी बड़ी लापरवाही ने एक नेक दिल नर्स की जान ले ली। निजी काम से दोपहिया में सवार होकर घर लौट रही जिला अस्पताल के ART सेंटर में पदस्थ संध्या यादव उस कीचड़ का शिकार हो गई।
Durg Nurse death case, दो पहिया वाहन मृतिका स्वयं चला रही थी और पीछे उसकी काम वाली बैठी थी। गाड़ी कीचड़ में फिसलकर सड़क पर गिर गई पीछे बैठी महिला सड़क के किराने और मृतिका सड़क पर जा गिरी। इतने में पीछे से आ रही दोपहिया वाहन जिसपर तीन लोग सावर थे उसके चेस्ट से पार हो गई।
इसके बाद भी संध्या सांस ले रही थी उसकी काम वाली ने उसे उठाकर किनारे किया और मृतिका ने अपने मोबाइल से अपने पति को फोन लगाने कहा उसके बाद वह शांत हो गई। इस बीच काम वाली ने राह चल रहे लोगों से मदद मांगी पर किसी ने मदद नहीं की,पति के पहुंचने पर करीब आधे घंटे बाद ई रिक्शा के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
read more: Girl raped in balrampur: महीनों से 18 वर्षीय युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था युवक
बताया जा रहा है कि मृतिका आज एड्स दिवस पर होने वाली रैली की तैयारी के लिए स्वेटर लाने गई हुई थी। वहीं पति ने इस बड़ी क्षति के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। पदमनाभपुर थाना पुलिस घटना कारीत करने वाले वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन बच्चियों के वीडियो ने सभी का दिल दहला दिया है।