MPs visit Bhilai Steel Plant : भिलाई: लोकसभा की कोयला खान और इस्पात संबंधी स्थायी समिति के 22 सदस्य आज भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे पर पहुंचे। इस समिति में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हैं। इस्पात भवन में समिति का स्वागत दुर्ग सांसद विजय बघेल और बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने किया।
Read More: ट्रंप की आव्रजन नीति के कारण कुछ परिवार अपने बच्चों को स्कूल भेजने के जोखिम पर कर रहे विचार
प्लांट विजिट से पहले बीएसपी के अधिकारियों ने समिति को संयंत्र की कार्यप्रणाली और गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान, समिति के सदस्य और सांसदों ने बताया कि हर विभाग के लिए लोकसभा में स्थायी समितियां बनाई जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरे का उद्देश्य संयंत्र में मौजूद समस्याओं को समझना और नई तकनीकों के बेहतर उपयोग का अध्ययन करना है। समिति की टीम इस अध्ययन के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे लोकसभा में पेश किया जाएगा।
MPs visit Bhilai Steel Plant : बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने सांसदों के समक्ष संयंत्र से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संयंत्र का दौरा करने के बाद समिति के सदस्य व्यावहारिक रूप से इसे देखकर संतुष्ट होंगे।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने समिति को बताया कि बीएसपी टाउनशिप की खाली जमीन और खाली क्वार्टर को रिटायर्ड कर्मचारियों को लाइसेंस पर देने या अन्य योजनाओं के माध्यम से उपयोग में लाने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, उन्होंने कर्मचारियों के लंबित एरियर के भुगतान का मुद्दा भी समिति के समक्ष रखा। समिति ने संयंत्र के कार्यों और संबंधित विषयों पर गहराई से जानकारी लेकर आगे की रणनीति तय करने का आश्वासन दिया।