Minor girl commits suicide in bhilai

Minor girl commits suicide: दोस्तों ने अपने साथ नहीं खिलाया कैरम तो 9 साल की मासूम ने कर लिया सुसाइड.. फांसी लगाकर दी जान, भिलाई इलाके का मामला

Minor girl commits suicide in bhilai सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बच्चों द्वारा कैरम नहीं खेलने दिए जाने के बाद दुखी होकर बच्ची ने यह कदम उठा लिया।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 03:43 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 3:40 pm IST

Minor girl commits suicide in bhilai : भिलाई: स्मृति नगर चौकी के खमरिया में 9 साल की बच्ची के फांसी लगाने की घटना सामने आई है। 9 साल की मासूम प्रिया नेताम ने इसलिए फांसी लगा ली कि उसे कैरम खेलने नहीं मिला। घटना शनिवार दोपहर की है। महज नौ साल के बच्ची के इस आत्मघाती कदम से हर कोई हैरान है।

Filmmaker Committed Suicide: मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, सड़ी-गली अवस्था में लटकी मिली लाश

Bhilai latest news and updates in hindi

क्या है मामला?

Minor girl commits suicide in bhilai : इस बारें में बताया गया कि प्रिया घर के पास कैरम खेल रहे बच्चों के पास पहुंची और खेलने की जिद करने लगी लेकिन बच्चों ने उसे साथ कैरम खिलाने से मना कर दिया। जिसके बाद वह रोते हुए वहां से चली गई और घऱ में पैरेंट्स से भी शिकायत की, पर पैरेंट्स ने उस पर ध्यान नहीं दिया। इसी बीच वह घर की छत पर बने एक परछीनुमा कमरे में गई और वहां पलंग पर चढ़कर फांसी लगा ली। जब पैरेंट्स ने उसे फंदे पर लटकते देखा तो उसे नीचे उतारकर तत्काल श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ले गए। यहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित किया गया। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बच्चों द्वारा कैरम नहीं खेलने दिए जाने के बाद दुखी होकर बच्ची ने यह कदम उठा लिया। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers