Unnatural Sex With Friend: Man KIlled Friend for Unnatural Sex in Bhilai

Unnatural Sex With Friend: अप्राकृतिक सेक्स करने के चक्कर में हो गई युवक की मौत, CCTV फुटेज ने कामधेनु विश्वविद्यालय के छात्र को पहुंचाया हवालात, जानिए पूरा मामला

Unnatural Sex With Friend: अप्राकृतिक सेक्स करने के चक्कर में हो गई युवक की मौत, CCTV फुटेज ने कामधेनु विश्वविद्यालय के छात्र को पहुंचाया हवालात, जानिए पूरा मामला

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: June 20, 2024 / 11:53 AM IST
,
Published Date: June 20, 2024 11:53 am IST

भिलाई: Unnatural Sex With Friend छत्तीसगढ़ की ट्वीन सिटी भिलाई से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक ने शराब पीने के अब अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और दोस्ती के बाद दोनों की पहली मुलाकात थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र कामधेनु विश्वविद्यालय का छात्र है।

Read More: Kedarnath Emergency Landing: केदारनाथ से लौट रहे 4 हेलीकॉप्टर की कराई गई आपात लैंडिंग, UP के मंत्री समेत 20 श्रद्धालु थे सवार

Unnatural Sex With Friend मिली जानकारी के अनुसार मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक वेदांत शर्मा की कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अनमोल से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय तक सोशल मीडिया पर बातचीत होने के बाद मुलाकात की प्लानिंग की। इसके बाद कल आरोपी अनमोल अपने दोस्त वेदांत से मिलने उसके घर पहुंचा।

Read More: International Yoga Day 2024: कल मनाया जाएगा 10वां विश्व योग दिवस.. इस बार का थीम हैं ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’.. देखें तस्वीरों में

बताया गया कि वेदांत और अनमोल ने रात पहले जमकी शराब पी और फिर दोनों के बीच अप्राकृतिक संबंध बनाए जाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि अनमोल ने वेदांत की गला दबाकर हत्या कर दी है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी अनमोल पूरी रात वेदांत की लाश के बगल में सोया रहा। वहीं, जब सुबह वह वेदांत के घर से निकला तो उसके चाचा को भी नमस्ते किया।

Read More: AC Blast In Meerut : AC में ब्लास्ट से पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, देखते ही देखते ही जलकर राख हुआ थाना, मचा हड़कंप

अनमोल के जाने के बाद जब परिजन वेदांत के कमरे में गए तो वहां की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। वेदांत संदिग्ध हालत में अपने कमरे में पड़ा हुआ था। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए इलके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More: Who is Lady Don Sapna Sahu? कौन है लेडी डॉन सपना साहू? जिसके एक इशारे हसीनाएं बन जाती हैं किसी भी की दुल्हन, पांच बार शादी कर चुकी युवती ने खोले राज

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers