IIT Bhilai Inauguration: 20 फरवरी को IIT भिलाई का उद्घाटन.. प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली होंगे शामिल, CM साय रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 10:16 AM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 10:16 AM IST

दुर्ग: 20 फरवरी आईआईटी भिलाई का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे इस दौरान जम्मू में होंगे और समारोह से वर्चुअली जुड़ेंगे। इस तरह पीएम आईआईटी का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। आईआईटी भिलाई में ही लोकार्पण का यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और भाजपा के बड़े पदाधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे।

Mimi Chakraborty Resignation: इस खूबसूरत सांसद ने छोड़ दी राजनीति.. दिया संसद पद से इस्तीफा.. कहा, ‘राजनीती मेरे लिए नहीं’

केंद्र ने लिखा पत्र

मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के सचिव के संजय मूर्ति ने आईआईटी भिलाई को 15 फरवरी को एक पत्र जारी किया है। पत्र के माध्यम से आईआईटी भिलाई को सूचना दी गई है। पीएम जम्मू से श्रीनगर तक दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के लोकार्पण के दौरान आईआईटी भिलाई का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 358 एकड़ आईआईटी फैला हुआ है। 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और अन्य कार्य कराए गए हैं। 2500 विद्यार्थियों की क्षमता आईआईटी की है। वर्तमान में 700 विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं। लम्बे इंतज़ार के बाद अब जाकर भिलाई के आईआईटी के उद्घाटन का कार्यक्रम तय हुआ हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे