दुर्ग: theft from a liquor shop in Durg दुर्ग के नयापारा सरकारी शराब दुकान से चोरी में नया मोड़ा आ गया है। शराब दुकान से कुछ दूर खेत में यह तिजोरी पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से जेसीबी के माध्यम से थाने तक पहुंचाया और बड़े जद्दोजहद से इस तिजोरी को गैस कटर से काटा गया। तिजोरी के साबुत होने से ऐसा लग रहा था की उसके अंदर पूरा पैसा सुरक्षित है। लेकिन जब तिजोरी काटी गई तो सब खाली था।
दरअसल, 25 जुलाई की दरमियानी रात चोरी हुए लाखों रुपए का कोई सुराग नहीं मिल पाया। ना ही अब तक की जांच में पुलिस को किसी आरोपी के संलिप्त होने की सूचना मिली। लेकिन आज पुलिस के लिए एक अहम सुराग मिला है। वो है शराब दुकान की भारी भरकम तिजोरी। जिसे चोर अपने साथ ले गए थे।
theft from a liquor shop in Durg चोरों ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास जरूर किया, लेकिन मजबूत तिजोरी नहीं टूटी सिर्फ एक तरफ से थोड़ा बैंड हो गई। लेकिन उस स्थान से भी पैसा निकलना मुमकिन नहीं। तिजोरी को गैस कटर से काटते वक्त पुलिस के आला अधिकारी सहित आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। करीब 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद जब तिजोरी टूटा तो पुलिस भी हैरान रह गई। तिजोरी पूरी तरह से खाली थी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस ने जब इतनी मशक्कत के बाद तिजोरी को तोड़ा, तो चोरों ने बिना तोड़े पैसे कैसे निकाल लिए?
वहीं जब चोरों के पास चाबी थी तो इतनी भारी तिजोरी जिसे पुलिस ने जेसीबी के सहारे उठाया, उसे चोर क्यों उठाकर ले जाते। बरामद हुई भारी भरकम तिजोरी देशी शराब दुकान में रखी हुई थी। तो वहीं अंग्रेजी दुकान जो बाजू में ही स्थित है वहा की रकम एक स्टील के डिब्बे से लाकर इसी तिजोरी में रखा जाता था। लेकिन इस दिन ऐसा नहीं हुआ आखिर स्टील का डिब्बा भी तिजोरी के पास खाली पड़ा मिला। दोनों ही शराब दुकान का करीब 10 लाख रुपए चोरी किए गए थे।
read more: उद्धव की टिप्पणी से पता चलता है, वह औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं: फडणवीस
अब देखना होगा कि अब पुलिस की जांच किस दिशा में होती है क्योंकि दुर्ग सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले के हर एंगल से जांच की थी। अब देखना होगा आखिरकार पुलिस कब तक इस मामले को सुलझाने में सफल होती है।
CG Ki Baat : लैंड माफिया पर शोर आर-पार, अपनों…
9 hours ago