Hot Water in Borewell: घर के बोर से निकलने लगा खौलता पानी, सरकारी अफसर भी नहीं बता क्यों हो रहा ऐसा, लोग बोले- भगवान का चमत्कार

Hot Water in Borewell: घर के बोर से निकलने लगा खौलता पानी, सरकारी अफसर भी नहीं बता क्यों हो रहा ऐसा, लोग बोले- भगवान का चमत्कार

This browser does not support the video element.

भिलाई: Hot Water in Borewell देश के कई धार्मिक स्थल सहित छत्तीसगढ़ के तातापानी में गर्म पानी निकलने की घटना आपने सुनी होगी। लेकिन किसी के घऱ् के बोरिंग से अचानक उबलता पानी निकलने की बात कभी नहीं सुनी होगी। वो भी इतना गरम की चावल उबल जाए। लेकिन आज आज हम आपको ऐसा ही वाकया बता रहे हैं, जो भिलाई से सामने आया है। जैसे ही बोर से गरम पानी निकलने की जानकारी लोगों को हुई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

Read More:  Stree 2: रियल लाइफ में ऐसा दिखता है ‘स्त्री 2’ में दहशत फैलाने वाला ‘सरकटा’, खली से भी लंबी है हाइट, देखें तस्वीरें 

Hot Water in Borewell दरअसल मामला भिलाई के वार्ड 38 निवासी भरतलाल शर्मा के घर का है। जहां 28 साल पुराने बोर से उबलता गर्म पानी निकल रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा पिछले 15 दिनों से हो रहा है। इस अजीबोगरीब घटना को देख खुद घरवाले भी आश्चर्य में हैं। लगातार गर्म पानी निकलने वाली वजह से घर की मालिक प्रेमा देवी ने दुर्ग के पीएचई से इसकी टेस्टिंग भी कराई, लेकिन वे भी नहीं समझ पाए कि आखिर गर्म पानी के आने का क्या कारण है।

Read More: Kannauj Rape Case Update: नाबालिग से रेप के दौरान कमरे के बाहर पहरा दे रही थी बुआ…कन्नौज रेप कांड मामले में हुए कई हैरान करने वाले खुलासे 

हालांकि कुछ देर गर्म पानी निकलने के बाद पानी ठंडा भी हो रहा है, लेकिन फिलहाल घरवाले इसे दैविक चमत्कार भी मान रहे हैं। ऐसा ​इसलिए क्योंकि घर के अंदर ही उनके यहां शिव और दुर्गा का मंदिर स्थापित है। उन्हें लगता है कि जब लैब के टेस्ट नार्मल है तो यह कोई दैविक चमत्कार ही हो सकता है।

Read More: नरेंद्र मोदी को पीएम पद से किया गया बर्खास्त? भारत बंद के बीच सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा, जानिए क्या है असली मामला

दूसरी ओर सीएसवीटीयू के साइंटिस्ट अमित प्रकाश मुलातानिया अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने इस बार को स्वीकारा कि पानी काफी गर्म है। उन्होंने कहा कि वे सेंपल लेकर जा रहे हैं, लेकिन इसके पीछे के कारण जांच के बात ही पता चल सकेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि यह एरिया लाइम स्टोन का है और हो सकता है पानी में कैल्शियम या कोई अन्य केमिकल की मात्रा हो। लेकिन फिलहाल वे जियोलॉजिकल टेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि इसकी सच्चाई तक पहुंचा जा सका।

Read More: Kolkata Rape and Murder Case: लावारिस लाशों को भी नहीं छोड़ते थे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, करते थे ऐसा काम, आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधिकारी का बड़ा दावा 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो