Girls Demands Reopen OYO: आपने तो OYO बंद करा दिया...हम जाएं तो कहां जाएं? विधायक रिकेश सेन ने सोचा भी नहीं रहा होगा ये होगा OYO बंद कराने का नतीजा | Ladkiyon ne MLA se Ki OYO Kholne ki Demand

Girls Demands Reopen OYO: आपने तो OYO बंद करा दिया…हम जाएं तो कहां जाएं? विधायक रिकेश सेन ने सोचा भी नहीं रहा होगा ये होगा OYO बंद कराने का नतीजा

Girls Demands Reopen OYO: आपने तो OYO बंद करा दिया...हम जाएं तो कहां जाएं? विधायक ने सोचा भी नहीं रहा होगा ये होगा OYO बंद कराने का नतीजा

Edited By :  
Modified Date: April 22, 2024 / 09:53 AM IST
,
Published Date: April 22, 2024 9:53 am IST

भिलाई: विधायक बनने के बाद से रिकेश सेन एक्शन मोड में काम कर रहे हैं। विधायकी मिलते ही उन्होंने सबसे पहले शहर में संचालित ओयो और रोड से दिखने वाले आहता को बंद कराया। वहीं, रिकेश जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के मामले में अपनी अलग ही छवि बना रहे हैं। लेकिन रिकेश सेन ने जब ओयो बंद कराया तो उन्हें भी नहीं पता रहा होगा कि कोई लड़की उनसे ऐसी डिमांड कर देगी। जी हां पार्क में अपने आशिक के साथ बैठी युवती ने विधायक रिकेश सेन से ओयो खुलवाने की मांग की है।

Read More: Car Racing In Sri Lanka: कार रेसिंग इवेंट के दौरान दर्दनाक हादसा, दर्शकों पर चढ़ी कार, मौके पर ही 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

दरअसल नेहरू गार्डन के आस-पास रहने वालों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि गार्डन में कपल्स का जमावड़ा लगा रहता है। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर रिकेश सेन ने मौके पर दबिश दी तो दो-तीन जोड़े गार्डन में बैठे नजर आए। गार्डन में पहुंचकर रिकेश सेन सीधे कपल्स के पास पहुंचे और उनसे संवाद ​किया, लेकिन यहां बैठे प्रेमी जोड़ो ने तो विधायक महोदय को ही ज्ञान दे डाला।

Read More: Dharmjeet Singh On Bhupesh Baghel : देश सेवा के लिए सांसद चुनना है या लठैत भेजना है?, विधायक धर्मजीत सिंह ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना

गार्डन में बैठे एक कपल से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि यहां क्या कर रहे हो तो उन्होंने बताया कि वो यहां बात करने आए हैं। विधायक को जवाब देते हुए युवक ने कहा कि क्या करें…आप ने तो ओयो बंद करवा दिया, जाएं तो कहां जाएं? इतना सुनते ही रिकेश सेन थोड़े तमक गए और कहा कि ओयो बंद करा दिए तो क्या यहां चले आओगे? टाइम पास करना है तो ऐसा नहीं होता कि किसी के घर के सामने आकर टाइम पास करोगे।

Read More: Uddhav Thackeray On Election Commission: चुनाव आयोग के नोटिस पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा – ‘जो करना है कर ले’, यहां जानें क्या है पूरा मामला 

वहीं दूसरे कपल ने कहा कि कम से कम हमारे लिए पार्क तो छोड़ दीजिए जहां हम बात कर सकें। हमारे लिए तो कम से कम ओयो खुलवा दीजिए लोग आपके नाम से डरते हैं, यहां तक दारू पीने के लिए भी डरते हैं और तो और दोस्त यार हमारे साथ घूमने के लिए डरते हैं। हमको हमारी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सोचना पड़ता है, प्राइवेट प्लेस ही नहीं मिलता।

Read More: गुरु गोचर से बन रहा दुर्लभ कुबेर योग, 1 मई से इन राशि वालों की बदल जाएगी तकदीर, जानिए किनको होने वाला है नुकसान

वहीं तीसरे कपल से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि यहां क्या कर रहे तो युवती ने कहा कि ओयो तो हर जगह आप बंद करवा दिए हैं तो हम कहां जाएं। फिर युवक ने कहा कि हम जाएं तो कहां जाएं, पुलिस से जितना डर नहीं उतना तो आप से डर रहता है। आप हर जगह आ जाते हो। आप तो कपल को परेशान कर रहे हैं। वहीं, इस दौरान युवती से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि ये क्या होता है प्यार मोहब्बत तो उसने कहा कि सदियों से प्यार मोहब्बत चलते आ रहा है, कितने सालों से चला आ रहा है। आखिर हम जाएं तो ​कहां जाएं। इतना सब सुनने के बाद विधायक रिकेश सेन ने कपल को प्याार से समझाया और घर भेज दिया।

Read More: Pakistan News : संसद से सांसदों और पत्रकारों के जूते हुए चोरी, अब जॉइंट सेक्रेटरी करेंगे मामले की जांच 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers