Fire In Electric Vehicle Shop: इलेक्ट्रिक वाहन के शोरूम में लगी भीषण आग, दर्जनभर से ज्यादा स्कूटर जलकर हुए खाक |

Fire In Electric Vehicle Shop: इलेक्ट्रिक वाहन के शोरूम में लगी भीषण आग, दर्जनभर से ज्यादा स्कूटर जलकर हुए खाक

Fire In Electric Vehicle Shop: इलेक्ट्रिक वाहन के शोरूम में लगी भीषण आग, दर्जनभर से ज्यादा स्कूटर जलकर हुए खाक

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2024 / 10:38 AM IST
,
Published Date: April 29, 2024 10:38 am IST

भिलाई। Fire In Electric Vehicle Shop:  गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं इस बीच भिलाई के छावनी थाना इलाके में इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विसिंग करने वाली गराज में आग लग गई। जिससे वहां रखे कई वाहन जलकर राख हो गए। बताया गया कि जिस दुकान में आग लगी उस दुकान से इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचा जाता है। दुकान में खराब गाड़ियों की सर्विसिंग भी की जाती है। जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

Read More: Alwar Crime News: दूसरी शादी बचाने युवक ने पहली पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, साल 2016 में की थी लव मैरिज

दरअसल, भिलाई पावर हाउस में सूर्या मोटर्स नाम की दुकान में रविवार सुबह करीब 11 बजे धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग फैलने लगी। मौके पर पहुंचे शोरूम संचालक ने जब शटर उठाया तो आग की लपटे देखकर वह दुकान के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में लोगों की भीड़ जमा हो गई ।

Read More: College me Admission: कॉलेज में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, इस दिन से शुरू होगी UG-PG में भर्ती प्रक्रिया

Fire In Electric Vehicle Shop: वहीं हादसे की सूचना मिलते हीछावनी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया गया कि आग लगने से कई गाड़ियां जल कर राख हो गई है। जिसमें करीब लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं दुकान के मालिक का कहना है कि वो जब भी दुकान बंद करते हैं बिजली की सभी स्वीच बंद करके जाते हैं। वहीं आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers