FIR Agents Ex Commissioner Of Municipal: दुर्ग नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त सुनील अग्रहरि के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ हैं। सुनील अग्रहरि पर कमिश्नर रहते बैनर फ्लेक्स प्रिंटिंग के नाम पर कूटरचना करते हुए लाखों रुपये के घोटाला करने का आरोप हैं। यह पूरा मामला कोर्ट में था जिसके बाद कोर्ट के ही आदेश पर पद्मनाभपुर थाने में कमिश्नर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
टोंटी चोरी को रोकने शौचालय में ही लगवा दिया CCTV कैमरा, सामने आया प्रिंसिपल का तुगलकी फरमान
FIR Agents Ex Commissioner Of Municipal: वही पूर्व आयुक्त सुनील अग्रहरि के अलावा मामले में लिप्त रहे तीन अन्य कर्मचारियों पर भी मामला कायम हुआ हैं। इनमे तत्कालीन राजस्व निरीक्षक चंद्रकांत शर्मा, तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक पवन नायक और सिंह कंस्ट्रक्शन के पार्टनर अनिल सिंह का नाम शामिल हैं। आरटीआई कार्यकर्ता मेहरबान सिंह ने इस पूरे मामले पर कोर्ट में याचिका दायर की थी।
Follow us on your favorite platform:
Beef found in Bhilai: भिलाई में दो घरों में गौमांस…
10 hours ago