Reported By: Akash Rao
, Modified Date: September 11, 2024 / 11:11 AM IST, Published Date : September 11, 2024/11:11 am ISTदुर्ग: Durg Rajnandgaon Road Closed छत्तीसगढ़ में कल यानि मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। हालात ऐसे हैं कि कई गांव डूब गए हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग बंद कर दिया गया है। अब दुर्ग से राजनांदगांव जाने के लिए लोगों को अंजोरा बाइपास से होकर जाना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि शिवनाथ नदी पर बना पुराने पुल डूब गया है और नए पुल तक पहुंच चुका है।
Durg Rajnandgaon Road Closed वहीं, अगर बात करें शिवनाथ नदी के किनारे बसे गांवों की तो अंजोरा, तिरगा, झोला, चंगोरी, बिरेझर सहित कई गांवों में पानी भर गया है। इन गांवों के हालात ऐसे हैं कि नदी का पानी गलियों में ही नहीं बल्कि घरों तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि झोला गांव के कई ग्रामीणों ने घर में पानी भरने के बाद देर रात ऊंचे स्थान पर रहने वाले रहवासियों के घर पर शरण ली है। फिलहाल बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फिर से बारिश होती है तो इन गांवों के हालत बद से बदतर हो सकते हैं।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को उत्तर और पश्चिम छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि पूरे प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे। इधर बस्तर संभाग की बात करें तो यहां के एक-दो जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश थमने से प्रदेश के कई जिलों में गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना भी है।
बता दें कि सोमवार की रात करीब 11 बजे से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नॉन स्टॉप जारी रही। सुबह-सुबह 8 बजे के आसपास बारिश बहुत तेज हो गई थी। बारिश के कारण राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शहर जलमग्न हो गए। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर होने से एनएच30 और बीजापुर में एनएच-63 पर पानी भर गया था। इन दोनों शहरों से होते हुए छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संपर्क दूसरे दिन भी कटा रहा।
▶दुर्ग : शिवनाथ नदी पूल से आवागमन बंद
▶अंजोरा तरफ सड़क पर भरा बाढ़ का पानी
▶पुलगांव पूल का भी उतार भाग बाढ़ से डूबा
▶दुर्ग शहर से राजनांदगांव आने जाने का मार्ग बंद
▶बायपास सड़क से ही जा सकते है राजनांदगांव#Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | #ShivnathRiver pic.twitter.com/OiBlwN0NxN— IBC24 News (@IBC24News) September 11, 2024
Chhattisgarh के 4 लाख Ration Card धारकों को अब नहीं…
13 hours ago