Durg Rajnandgaon Road Closed due to Overflow Shivnath River

Durg Rajnandgaon Road Closed: भारी बारिश के उफान पर ‘शिवनाथ’, दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग बंद, तिरगा-झोला में घरों में घुसा पानी, दूसरे के घरों में शरण लेने पर मजबूर हुए ग्रामीण

Durg Rajnandgaon Road Closed: भारी बारिश के उफान पर 'शिवनाथ', दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग बंद, तिरगा-झोला में घरों में घुसा पानी, दूसरे के घरों में शरण लेने पर मजबूर हुए ग्रामीण

Edited By :   |  

Reported By: Akash Rao

Modified Date: September 11, 2024 / 11:11 AM IST
,
Published Date: September 11, 2024 11:11 am IST

दुर्ग: Durg Rajnandgaon Road Closed छत्तीसगढ़ में कल यानि मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। हालात ऐसे हैं कि कई गांव डूब गए हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग बंद कर दिया गया है। अब दुर्ग से राजनांदगांव जाने के लिए लोगों को अंजोरा बाइपास से होकर जाना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि शिवनाथ नदी पर बना पुराने पुल डूब गया है और नए पुल तक पहुंच चुका है।

Read More: लगातार पांच दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी, इस खास वजह से मिलेगा सभी को अवकाश

Durg Rajnandgaon Road Closed वहीं, अगर बात करें शिवनाथ नदी के किनारे बसे गांवों की तो अंजोरा, तिरगा, झोला, चंगोरी, बिरेझर सहित कई गांवों में पानी भर गया है। इन गांवों के हालात ऐसे हैं कि नदी का पानी गलियों में ही नहीं बल्कि घरों तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि झोला गांव के कई ग्रामीणों ने घर में पानी भरने के बाद देर रात ऊंचे स्थान पर रहने वाले रहवासियों के घर पर शरण ली है। फिलहाल बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फिर से बारिश होती है तो इन गांवों के हालत बद से बदतर हो सकते हैं।

Read More: Radha Ashtami 2024 Shubh Muhurat : आज है राधा अष्टमी..यहां देखें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और व्रत का महत्व

दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को उत्तर और पश्चिम छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि पूरे प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे। इधर बस्तर संभाग की बात करें तो यहां के एक-दो जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश थमने से प्रदेश के कई जिलों में गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना भी है।

Read More: GOVT Jobs for Engineers: इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए इन विभागों में निकली 1000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन का समय

बता दें कि सोमवार की रात करीब 11 बजे से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नॉन स्टॉप जारी रही। सुबह-सुबह 8 बजे के आसपास बारिश बहुत तेज हो गई थी। बारिश के कारण राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शहर जलमग्न हो गए। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर होने से एनएच30 और बीजापुर में एनएच-63 पर पानी भर गया था। इन दोनों शहरों से होते हुए छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संपर्क दूसरे दिन भी कटा रहा।

Read More: Aaj Ka Panchang 11 September 2024 : आज बन रहा ये खास योग..शुभ मुहूर्त में करें राधारानी की पूजा, यहां पढ़े आज का पंचांग

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो