Publish Date - January 23, 2025 / 03:15 PM IST,
Updated On - January 23, 2025 / 03:15 PM IST
दुर्ग : Durg Police Action Plan जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। अब पुलिस ने भी चुनाव के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। अब शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी। जिसे लेकर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारी की बैठक ली। इस दौरान एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपराधियो और निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिए है।
Durg Police Action Plan अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि बैठक में दुर्ग एसपी ने जिलेभर में चेकिंग पाइंट बनाने कहा गया है। इन चेकिंग पॉइंट्स में वाहनों की जांच किया जायेगा। साथ ही आबकारी एक्ट समेत माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई को बढ़ाने के लिए कहा है। इसके अलावा असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी शुरू करने के आदेश दिए है। जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना और चौकी प्रभारी से कहा है कि जिन पुलिस कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है, वे निष्पक्ष होकर कार्य करें।
दुर्ग में पुलिस ने चुनाव के लिए कौन सा एक्शन प्लान तैयार किया है?
दुर्ग पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने, गुंडा-बदमाशों पर कार्रवाई करने, चेकिंग प्वाइंट्स बनाने और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू करने का एक्शन प्लान तैयार किया है।
क्या पुलिस वाहनों की जांच करेगी?
हां, चुनाव के दौरान जिले भर में चेकिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे, जहां वाहनों की जांच की जाएगी।
दुर्ग पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ाने और प्रतिबंधात्मक कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए क्या निर्देश दिए गए हैं?
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से निष्पक्ष और ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की है।
पुलिस किस प्रकार की कार्रवाई करेगी?
पुलिस वाहनों की चेकिंग के अलावा, आबकारी एक्ट और माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी, साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।