Durg Latest News: बहन-बेटियों के लिए अनोखा 'स्वच्छता अभियान'.. DSP इस तरह कर रही सरप्राइज चेकिंग | Durg Latest News

Durg Latest News: बहन-बेटियों के लिए अनोखा ‘स्वच्छता अभियान’.. DSP इस तरह कर रही सरप्राइज चेकिंग

Durg Latest News बहन-बेटियों के लिए अनोखा 'स्वच्छता अभियान'.. DSP इस तरह कर रही सरप्राइज चेकिंग

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2023 / 12:05 AM IST
,
Published Date: October 5, 2023 12:05 am IST

दुर्ग: जिला पुलिस की रक्षा टीम ने महिलाओं और बेटियों को स्वच्छ वातावरण देने आज रात जयंती स्टेडियम और आसपास के उन इलाकों में सरप्राइज चेकिंग की जहां पर रोजाना असामाजिक तत्वों का जमघट लगा होता है कंट्रोल रूम से अपनी टीम के साथ रवाना हुई डीएसपी शिल्पा साहू और उनकी टीम ने जयंती स्टेडियम ग्राउंड के सामने पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान कुछ जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में भी पाए गए। वहीं कई युवक युवतिया खुलेआम बैठकर शराब पीते पकड़े गए।

#SarkarOnIBC24: बस्तर के सवालों का रायगढ़ से जवाब.. जानें मल्लिकार्जुन ने किस तरह की PM मोदी की घेराबंदी

इनमें से अधिकांश नाबालिक थे जिन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया। जयंती स्टेडियम ग्राउंड और सिविक सेन्टर के मॉन्युमेंट पार्क में भी कई युवा पुलिस की टीम को आता देख शराब भरे गिलास को छोड़कर भाग निकले। डीएसपी शिल्पा साहू ने बताया कि उन्होंने इस अभियान का नाम स्वच्छता अभियान रखा है ताकि शहर की बहन बेटियों और महिलाओं को एक ऐसा स्वच्छ वातावरण मिल सके जिसमें वह खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। डीएसपी शिल्पा ने बताया कि उनकी टीम लगातार ऐसे सरप्राइज चेकिंग भी करती रहेगी उन्होंने पेरेंट्स से भी अपील की कि वह अपने बच्चों नजर रखे और उन्हें अच्छे बुरे के बारे में भी समझाएं ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers