Durg Crime News: Big action by police! An accused who...

Durg Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! शहर में घूम-घूमकर नशीली दवा बेचने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार, 7200 टेबलेट जब्त

पुलिस की बड़ी कार्रवाई! शहर में घूम-घूमकर नशीली दवा बेचने वाला..Durg Crime News: Big action by police! An accused who was roaming...

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: January 25, 2025 / 02:54 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 2:54 pm IST

दुर्ग : Durg Crime News दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में अंजोरा पुलिस चौकी ने नशीली गोलियां बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 7200 नग प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की है, जिनकी कीमत करीब 17,828 रुपये बताई जा रही है।

Read More: Raipur Mahamaya Mandir Ward 65 Ground Report: तीन बार पार्षद बनने के बाद भी लोगों की समस्याएं क्यों दूर नहीं कर पाईं सरिता वर्मा? जानिए इस बार क्या है जनता का मूड

Durg Crime News पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी एक सफेद एक्टिवा में बैठकर नशीली गोलियों की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था। जब पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा, तो उसके पास से यह प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन गोलियों को ऑनलाइन भुगतान के जरिए मंगवाता था। पुलिस अब इन टैबलेट की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी आगे की कार्रवाई करेगी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

दुर्ग पुलिस ने किस प्रकार की नशीली गोलियां बरामद की?

दुर्ग पुलिस ने 7200 नग प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की है, जिनकी कुल कीमत 17,828 रुपये है।

आरोपी के पास से कितनी नशीली गोलियां बरामद हुईं?

आरोपी के पास से कुल 7200 नग प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुईं।

आरोपी ने नशीली गोलियों की सप्लाई किस तरह से की?

आरोपी ने ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से नशीली गोलियां मंगाई थी और उन्हें बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी को कहां गिरफ्तार किया?

आरोपी को अंजोरा पुलिस चौकी के अंतर्गत महामरा गांव के पास सफेद एक्टिवा में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस आगे किस पर कार्रवाई करेगी?

आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन माध्यम से नशीली गोलियां मंगाता था, जिससे अब पुलिस सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
 
Flowers