भिलाई: पद्म श्री सम्मानित प्रदेश की लोक कलाकर पंडवानी गायिका डॉ तीजन बाई की तबियत एकाएक बिगड़ गई है। तीजन बाई फिलहाल लकवाग्रस्त है। (Dr। Teejan Bai Health News) उनका इलाज भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था। लिक कलाकार उर्वसी साहू ने वीडियो के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए मदद की अपील की हैं। वीडियों में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और दुसरे जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाईं है।
मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर मोहन मरकाम ने जताया आभार, CM भूपेश को बताया देश का नंबर 1 मुख्यमंत्री..
बता दे कि दो बेटो के निधन के बाद से ही तीजन बाई का स्वास्थ्य खराब हो चला था। (Dr। Teejan Bai Health News) इसके बाद उन्हें पैरालिसिस की शिकायत भी हुई थी। उनका इलाज भिलाई में ही चल रहा था।