दुर्ग। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव का निधन हो गया है। बता दें कि कल हार्ट अटैक आने के बाद रायपुर के निजी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से आज इनका निधन हो गया।
बताया जा रहा है की उन्हें अचानक हार्टअटैक आया है, जिसके बाद चन्दू लाल चन्द्राकर अस्पताल नेहरु नगर में ईलाज का प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति बेहद गभीर होने पर उन्हें गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राजधानी रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल रवाना किया गया था।