दुर्ग: District BJP in Bhilai surrounded the collectorate through mass movement दुर्ग में जिला भाजपा ने विधानसभा स्तरीय जन आंदोलन के जरिए कलेक्टोरेट का घेराव करने निकले भाजपाईयों को पुलिस ने कलेक्टर परिसर से 2 सौ मीटर पहले ही रोक दिया। इस बार पुलिस ने इतनी सख्त बैरिकेटिंग की थी कि भाजपाई पहले बेरिकेट के पार भी नहीं पहुंच पाए। वहीं पुलिस की तगड़ी व्यवस्था देख करीब आधे घंटे तक भाजपाई और पुलिस बल के बीच झूमाझटकी चलती रही। इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी, तो कुछ पुलिस अधिकारियों के यूनिफार्म से बैज भी उखड़ गए।
जब भाजपाई बेरिकेट तोड़ने में असफल रहे तो वे पटेल चौक के बीच में जाकर लेट गए और करीब 20 मिनट तक चक्का जाम कर विधायक का पुतला भी जलाया। इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री रमशीला साहू, दुर्ग भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल सहित सभी कई वरिष्ठ पदाधिकारी तपती सड़क पर बैठ गए। पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने इसे कांग्रेस का दमनकारी रवैया बताया तो जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस प्रदर्शन से डर गई है इसलिए कलेक्टर तक भी उन्हें पहुंचने नहीं दिया जा रहा।
District BJP in Bhilai surrounded the collectorate through mass movement इस पूरे प्रदर्शन के दौरान 2 से ज्यादा पुलिस बल और कई अधिकारी ने मोर्चा संभाले रखा। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने कहा कि कलेक्टोरेट में कई विभाग अपना काम करते हैं और आम जनता का भी आना जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर परिसर में प्रदर्शनकारी कैंपस तक पहुंचते तो काफी दिक्कत होती, इसलिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी कि पहला बैरिकेट भी कोई पार न कर पाए।