Devendra Yadav Arrest Controversy
दुर्ग। Devendra Yadav Arrest Controversy: बलौदा बाजार हिंसा में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर में सियासी घमासान मचा हुआ है, बस्तर से कांग्रेसी विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने षड्यंत्र रचकर देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है। जिसे लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे प्रदेशभर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।
बता दें कि बलौदा बाजार हिंसा में विधायक देवेंद्र यावद की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मामले के मुख्य आरोपियों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके विरोध में कांग्रेस शनिवार को यानी प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पार्टी को इस मामले में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।
Devendra Yadav Arrest Controversy: वहीं इस मामले को लेकर बस्तर विधानसभा के विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में बीजेपी के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी करवाई है और उन्हें जेल भेजा है, इस घटना से देवेंद्र यादव का कोई संबंध नहीं है, यह पूरी तरह से बीजेपी का षड्यंत्र है, कांग्रेस विधायक दल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसकी निंदा करती है।