Cryptocurrency Fraud: कम समय में अमीर बनने के चक्कर में गवां बैठे करोड़ों रुपए, मेडिकल कॉलेज की आई डिपार्टमेंट की HOD और रिटायर्ड BSP अधिकारी के साथ हुई ठगी

Cryptocurrency Fraud: कम समय में अमीर बनने के चक्कर में गवां बैठे करोड़ों रुपए, मेडिकल कॉलेज की आई डिपार्टमेंट की HOD और रिटायर्ड BSP अधिकारी के साथ हुई ठगी

  •  
  • Publish Date - May 30, 2024 / 09:59 AM IST,
    Updated On - May 30, 2024 / 09:59 AM IST

भिलाई: Cryptocurrency Fraud पूरी दुनिया में इन दिनों शॉर्टकट में अमीर बनने चलन चल पड़ा है। लोग चाहते हैं कि कम मेहनत और कम समय में ज्यादा से ज्यदा पैसा कमाया जा सके। लोगों की इसी सोच का फायदा ठग उठाने लगे हैं और चूना लगा रहे हैं। कम समय में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में ठगी का शिकार होने का मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आया है, जहां आई डिपार्टमेंट की HOD और रिटायर्ड BSP अधिकारी से करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने क्रिप्टोकरंसी और शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर चूना लगाया है। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Read More: PM Modi Letter: पीएम मोदी ने काशी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को लिखा पत्र, लोकतंत्र को बताया स्वतंत्रता की आधारशिला 

Cryptocurrency Fraud मिली जानकारी के अनुसार क्रिप्टोकरंसी और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर भिलाई में करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मेडिकल कॉलेज में आई डिपार्टमेंट की HOD से 58 लाख की ठगी की है और रिटायर्ड BSP अधिकारी को एक करोड़ 26 लाख रुपए का चूना लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दोनों को वाट्सअप पर लिंक भेजकर एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया था, जिसके बाद वो ठगी के शिकार हुए हैं।

Read More: Gold Smuggling News: इस कांग्रेस सांसद का PA एयरपोर्ट से गिरफ्तार.. सोने की स्मगलिंग से जुड़ा हैं पूरा मामला, जाँच जारी

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब शेयर बाजार और क्रिप्टेकरेंसी में निवेश के नाम पर ठगी की गई हो। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके लोग कम समय में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में ठगों के झांसे में आ जाते हैं। अब देखना होगा कि क्या कानून के लंबे हाथ आरोपियों तक पहुंच पाएंगे? क्या ठगी का शिकार हुए पीड़ितों का पैसा वापस मिलेगा?

Read More: PM Modi on Sunday Holiday: हफ्ते में आठवां दिन ‘मोदीवार’!.. रविवार की छुट्टी पर सवाल उठाने पर इस नेता ने कसा प्रधानमंत्री पर तीखा तंज

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो