CG School Timing Changed

CG School Timing Changed: प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर जारी…फिर बदला स्कूल का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग

CG School Timing Changed: प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर जारी...फिर बदला स्कूल का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 11:04 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 11:03 pm IST

दुर्ग। CG School Timing Changed: इन दिनों छत्तीसगढ़ समेत देशभर में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा ठंड सुबह के समय रहता है। सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई है। वहीं बढ़ते ठंड के प्रकोप के कारण स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए दो पाली में लगने वाले स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब शालाएं दो पाली में संचालित होंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।

Read More: Husband-Wife Fight Video Viral: बीच सड़क पति-पत्नी में छिड़ी जंग, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, वायरल हुआ वीडियो 

शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं सोमवार से शुक्रवार तक पहली पाली के लिए प्रातः 8.30 से 11.30 बजे तक एवं शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दूसरी पाली में संचालित होने वाले शालाओं सोमवार से शुक्रवार तक के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक व शनिवार को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया है।

Read More: Winter Vacation Govt Orders Issued: यहां 24 दिनों की शीतकालीन की छुट्टियां.. कल से 13 जनवरी तक के लिए बंद हो जायेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग का आदेश

CG School Timing Changed: बता दें कि, इस समय पूरे प्रदेश में ठंड न कहर बरपाया हुआ है। वहीं शीतलहर ने कंपकपी बढ़ा दी है और तापमान लगातार तेजी से गिर रहा है। पहाड़ी राज्यों के साथ मैदानी राज्यों में भी कड़कड़ाती ठंड पड रही है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। बीते दो दिनों में प्रदेश का न्यूनतम औसत तापमान चार से पांच डिग्री तक बढ़ गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp