भिलाई : प्रदेश में एक बार फिर से महामारी करना पैर पसारते हुए नजर आ रहा है। हर दिन नए मामों की पुष्टि हो रही है. सीएम के निर्देश पर प्रदेश का स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है और हालत पर गंभीरता से नजर बनाये हुए है। जिलों के कलेक्टरों को कोविड उन्मूलन के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने और पीड़ितों को समुचित उपचार मुहैया करने के निर्देश दिए गए है।
वही इस बीच खबर मिली है कि दुर्ग जिले के भिलाई इलाके में एक कोरोना से पीड़ित शख्स की मौत हो गई है। मृतक कोविड के अलावा कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रहा था। उसका इलाज भिलाई के ही सेक्टर 6 अस्पताल में जारी था। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने इस मौत के सम्बन्ध में जरूरी औपचारिकताएं शुरू कर दी है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। यहां आए दिन अलग अलग इलाकों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। नए वैरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना धीरे धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एक साथ 12 मरीजों की पहचान हुई है। कल मिले 12 मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है।