Case of theft from jewelry shop in Durg | दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में बड़ी वारदात

Durg Latest Crime News: सभी दस उंगलियों में पहनी अंगूठी और हो गया रफू-चक्कर.. दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में बड़ी वारदात, आरोपी की तलाश जारी..

सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के बीच सनसनी फैला दी है।

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 07:50 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 7:28 pm IST

Case of theft from jewelry shop in Durg : दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर में स्थित एक बालाजी ज्वेलरी शॉप में सोने की अंगूठी चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक शामिल थे।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

एक युवक ग्राहक बनकर दुकान के भीतर पहुंचा, जबकि दूसरा बाइक पर बाहर ही बैठा रहा। दुकान में मौजूद महिला कर्मचारी ने ग्राहक को देखते हुए दुकान संचालक को मोबाइल पर सूचना दी। इसके बाद ग्राहक ने सोने की अंगूठियां दिखाने की मांग की।

Read Also: MP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT का छापा.. जीतू पटवारी ने मोहन सरकार को लिया आड़े हाथ, लगाए ऐसे आरोप 

Case of theft from jewelry shop in Durg : महिला कर्मचारी ने उसे अंगूठियां दिखानी शुरू कीं। इसी दौरान युवक ने एक-एक करके सभी दसों उंगलियों में अंगूठियां पहन लीं और मौका पाकर दुकान से फरार हो गया। चोरी गई सभी अंगूठियों की कुल कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।

शुरु हुई तलाश

घटना के बाद सराफा व्यापारी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में नाकेबंदी कर दी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सुराग जुटाने में लगी हुई है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

 

Read More: Kerala Elephant Video: उत्सव के दौरान गजराज को आया गुस्सा, कई लोगों को सूंड़ में नचाकर फेंका, देखें सन्न कर देने वाला VIDEO 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers