Car Bomb Blast Bhilai : भिलाई के कोहका में मचा हड़कंप! कार को टाइमर बम से उड़ाया, बारूद के मिले निशान, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग
भिलाई के कोहका में मची हड़कंप! कार को टाइमर बम से उड़ाया..Car Bomb Blast Bhilai: Panic in Kohka of Bhilai! Car blown up with timer bomb..
Car Bomb Blast Bhilai: IBC24
भिलाई : Car Bomb Blast Bhilai भिलाई के कोहका क्षेत्र में एक कार में हुए ब्लास्ट के मामले में फोरेंसिक टीम ने फिर से जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट में पटाखे के बारूद का इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के पीछे कार मालिक का क्लाइंट से लेन-देन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है।
Car Bomb Blast Bhilai बता दे की स्मृति नगर थाना इलाके में एक नकाबपोश बदमाश ने सड़क किनारे खड़ी एक कार में बम फिट किया और फिर टाइमर के जरिए धमाका कर दिया। धमाका इतना जोरदार था कि इलाके में धुआं भर गया और आसपास के लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि इस धमाके के वक्त गाड़ी में कोई नहीं था और ना ही कोई राहगीर इसकी चपेट में आया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक सफेद नकाबपोश व्यक्ति गाड़ी के पास आता है, बम फिट करता है और फिर वहां से चला जाता है। थोड़ी देर बाद गाड़ी में धमाका हो जाता है, जिससे इलाके में हड़कंप मच जाता है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

Facebook



