Bhilai theft Case revealed: एक हजार CCTV कैमरों के फुटेज खंगलाने पर मिला चोरों का सुराग.. चोर ने माँ के पास छिपाये थे लाखों के गहनें.. ऐसे हुआ खुलासा | Bhilai theft Case revealed

Bhilai theft Case revealed: एक हजार CCTV कैमरों के फुटेज खंगलाने पर मिला चोरों का सुराग.. चोर ने माँ के पास छिपाये थे लाखों के गहनें.. ऐसे हुआ खुलासा

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई। तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए पुलिस आखिरकार आरोपियों तक पहुंच गई।

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: January 2, 2025 / 08:57 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 8:57 pm IST

Bhilai theft Case revealed: दुर्ग: पुलिस ने विवेकानंद नगर, कोहका में हुई लाखों की चोरी का मामला सुलझा लिया है। घटना के आठ दिन बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्मृतिनगर थाने की टीम ने इस केस में सफलता हासिल की। अधिकारियों ने बताया कि एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोरों का सुराग मिला।

Raed More: IPS Transfer & Postings Order: हटाए गये राज्य के परिवहन आयुक्त.. अब इस तेजतर्रार IPS को मिली जिम्मेदारी, 3 पुलिस अधिकारी प्रभावित

सीसीटीवी फुटेज नेखोला राज

दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने चोरी के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जांच में एक सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए। उनकी गाड़ी और हुलिया देखकर उन्हें पहचान लिया गया। इनमें से एक की पहचान राहुल बंसोड के रूप में हुई, जो पहले भी चोरी के मामले में पुलिस से बचने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया था।

आरोपियों के घर में छापा

Bhilai theft Case revealed : क्राइम ब्रांच की टीम ने राहुल बंसोड के घर पर छापा मारा, जहां चोरी के जेवर उसकी मां किरण बंसोड के पास छिपे हुए मिले। राहुल की निशानदेही पर उसके साथी प्रदीप चौधरी और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया।

चोरी कैसे हुई?

एसपी शुक्ला ने बताया कि जिस मकान में चोरी हुई, उसके मालिक शादी में बाहर गए थे। इस दौरान आरोपियों ने सुनसान मकान देखकर ताले तोड़ दिए और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर, डीएसएलआर कैमरा और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुरा लिया। चोरी के बाद मकान मालिक को शक तब हुआ जब उनके मोबाइल पर सीसीटीवी का इनपुट आना बंद हो गया। उन्होंने अपनी नौकरानी से घर जाकर जांच करने को कहा।

पुलिस की सूझबूझ से खुला मामला

Bhilai theft Case revealed : घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई। तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए पुलिस आखिरकार आरोपियों तक पहुंच गई।

Read Also: B.Ed. Teachers Arrested in Raipur: 10 और B.Ed. के सहायक शिक्षक गिरफ्तार.. कल 30 आंदोलनकारी भेजे गए थे जेल.. परिजन भी परेशान

एसपी ने कहा, “चोर कितना भी चालाक क्यों न हो, पुलिस के हाथों से बच नहीं सकता।” चोरी में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और चोरी का सामान बरामद किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers