Bhilai Robbery Latest Case || Image- IBC24 News File
Bhilai Robbery Latest Case: दुर्ग: जिले के मरोदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पीएचई विभाग की इंजीनियर सुमन साहू के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई। स्कूटी सवार एक युवक ने उनकी छोटी बेटी मृणाल के गले पर चाकू रखकर धमकाया और सोने की अंगूठी, चेन व टॉप्स लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सुमन साहू अपने पति मुकेश साहू, जो भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं, और दो बेटियों, श्रीजल और मृणाल के साथ मरोदा सेक्टर के ए पॉकेट 11 बी में रहती हैं। बीती रात करीब 8:20 बजे वे अपनी दोनों बेटियों के साथ पार्क में टहलने गई थीं। रात 9:30 बजे जब वे इलेक्ट्रिकल शॉप से कुछ सामान लेकर घर लौट रही थीं, तभी अचानक एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी छोटी बेटी मृणाल को पकड़ लिया और उसके गले पर चाकू रख दिया।
Bhilai Robbery Latest Case: आरोपी ने अपना चेहरा लाल रंग की स्कार्फ से ढका हुआ था। उसने धमकी दी कि यदि जल्दी से अंगूठी, चेन और टॉप्स नहीं दिए गए, तो वह मृणाल का गला काट देगा। इस डरावनी परिस्थिति में सुमन साहू ने घबराकर अपनी ज्वेलरी लुटेरे को सौंप दी। लूटपाट के बाद आरोपी स्कूटी से उतई रोड की ओर भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।