Bhilai Police Latest News: भिलाई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. चार शातिर चोरो को कड़ी मशक्कत के बाद लिया हिरासत में, आभूषण-जेवरात भी बरामद

इस कार्रवाई के बाद इलाके के निवासियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनेगा।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 05:43 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 05:43 PM IST

Bhilai Police Latest News in Hindi : दुर्ग: भिलाई की पुलिस ने हाल ही में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामलों में शामिल चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने पिछले डेढ़ महीने के भीतर पांच अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

Read More: 8th Pay Commission Applicable Date: सरकारी कर्मचारियों को कब से मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ? सैलरी में होगा बंपर इजाफा, जानिए कितना आएगा खाते में

19 लाख से अधिक के गहने बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 19 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। इन गहनों की बरामदगी से चोरी के पीड़ितों को राहत मिलने की उम्मीद है।

CCTV फुटेज बना सुराग

Bhilai Police Latest News in Hindi : चोरों तक पहुंचने में पुलिस को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिला। इन फुटेज के आधार पर एसीसीयू और अंजोरा चौकी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को धर दबोचा।

एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में तेजी से काम किया। उनकी सतर्कता और टीम वर्क के चलते चोरों को पकड़ने में कामयाबी मिली।

Read Also: Mahakumbh Chhattisgarh Pavilion: महाकुंभ में परेशान न हो छत्तीसगढ़ के लोग.. CM साय की पहल पर तैयार है “छत्तीसगढ़ पैविलियन”.. निःशुल्क ठहरने और भोजन का प्रबंध भी..

लोगों ने जताया पुलिस पर भरोसा

Bhilai Police Latest News in Hindi : इस कार्रवाई के बाद इलाके के निवासियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

भिलाई पुलिस ने कितने चोरों को गिरफ्तार किया?

भिलाई पुलिस ने चोरी के मामलों में शामिल चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कितने कीमती गहने बरामद किए हैं?

पुलिस ने लगभग 19 लाख 20 हजार रुपये के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

चोरों तक पहुंचने में पुलिस को कैसे सुराग मिला?

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए चोरों तक पहुंचने में सफलता पाई।

इस मामले में पुलिस ने कितनी जल्दी कार्रवाई की?

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरों को जल्द ही पकड़ लिया।

लोगों ने भिलाई पुलिस की इस कार्रवाई पर क्या प्रतिक्रिया दी?

लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनेगा।